मुंबई. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के लिए अपनी आवाज देने जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में पार्श्वगायन किया है लेकिन अब वह देशभक्ति के भाव में डूब कर राष्ट्रगान गाते नजर आयेंगे. अमिताभ राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ को अपनी आवाज देंगे.अमिताभ की आवाज में यह राष्ट्रगान जल्द ही रिलीज किया जायेगा. अमिताभ बच्चन मशहूर संगीतकार इलियाराजा के साथ राष्ट्रगान के वीडियो में नजर आयेंगे. इस वीडियो में राष्ट्रगान को आवाज बिग बी देंगे जबकि राष्ट्रगान की धुन इलियाराजा ने बनायी है. इस वीडियो को आर बाल्की निर्देशित करेंगे. आर बाल्की ने इससे पहले अमिताभ के साथ ‘चीनी कम’ और ‘पा’ में काम किया है.आर बाल्की के निर्देशन में बनी अमतिाभ बच्चन की फिल्म शिमताभ 06 फरवरी को रिलीज हो रही है। आर बाल्की ने कहा कि इस नए वीडियो में जब इतने बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार अपनी आवाज और धुन दे रहे हैं तो यह वीडियो काफी खास होने वाला है। वीडियो भारतीय संस्कारों और शैलियों से परिपूर्ण होगा। की पतंगबाजीअमतिाभ बच्चन मकरसंक्र ान्ति के मौके पर फिल्म शिमताभ को प्रमोट करने अहमदाबाद पहुंचे जहां उन्होंने पतंगबाजी की। इस दौरान वह फिल्म स्टार कास्ट अक्षरा हसन और कोलावरी डी फेम धनुष के साथ नजर आए। साथ ही बिग बी ने ट्विटर पर फैंस को मकरसंक्र ान्ति की शुभकामनाएं भी दी।
‘जन गण मन’ गायेंगे अमिताभ बच्चन
मुंबई. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के लिए अपनी आवाज देने जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में पार्श्वगायन किया है लेकिन अब वह देशभक्ति के भाव में डूब कर राष्ट्रगान गाते नजर आयेंगे. अमिताभ राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ को अपनी आवाज देंगे.अमिताभ की आवाज में यह राष्ट्रगान जल्द ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement