हजारीबाग. हजारीबाग डिस्ट्रक्टि चेस एसोसिएशन की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 22 जनवरी को सुबह 11.30 बजे होगी. यह निर्णय एसोसिएशन की हीराबाग स्थित निर्मल बंग कार्यालय की बैठक में लिया गया. सचिव डॉ केके अखौरी ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. इन्हें विभिन्न आयु वर्गों में बांटा जा सकता है. कहा कि जिन स्कूलों में इसकी सूचना नहीं है वह भी 150 रुपये के प्रविष्ट शुल्क तथा 50 रुपये निबंधन कुल 200 रुपये देकर इसमें भाग ले सकते हैं. 21 जनवरी को शाम चार बजे तक सचिव से संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिन खिलाडि़यों के पास चेस बोर्ड और मोहरे हैं उसे अपने साथ जरूर लायें. विशेष जानकारी के लिए अन्नदा चौक स्थित प्रभु मार्केट के आशीर्वाद स्टूडियो व हीराबाग स्थित अटल चौक के पास निर्मल बंग कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. बैठक में डॉ हितेंद्र अनुपम, अखौरी संजय कुमार,अजय कुमार सिंह, राजन कुमार साहा, मनोज कुमार, निरंजन सिंह तथा दीपक लाल साहा सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे.
जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 22 को
हजारीबाग. हजारीबाग डिस्ट्रक्टि चेस एसोसिएशन की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 22 जनवरी को सुबह 11.30 बजे होगी. यह निर्णय एसोसिएशन की हीराबाग स्थित निर्मल बंग कार्यालय की बैठक में लिया गया. सचिव डॉ केके अखौरी ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. इन्हें विभिन्न आयु वर्गों में बांटा जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement