Advertisement
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग : पहले दिन नहीं हो सकी टिकटों की बिक्री
आज से विभिन्न आउटलेट्स में मिलेंगे टिकट रांची : रांची में 17 जनवरी को होनेवाले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) की तैयारी अंतिम चरणों में है. इस दिन रांची के जेएससीए स्टेडियम में दो मैच खेले जायेंगे. दिन का पहला मैच दोपहर 2.30 बजे से मुंबई हीरोज और केरला स्ट्राइकर्स के बीच खेला जायेगा. वहीं दूसरा […]
आज से विभिन्न आउटलेट्स में मिलेंगे टिकट
रांची : रांची में 17 जनवरी को होनेवाले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) की तैयारी अंतिम चरणों में है. इस दिन रांची के जेएससीए स्टेडियम में दो मैच खेले जायेंगे. दिन का पहला मैच दोपहर 2.30 बजे से मुंबई हीरोज और केरला स्ट्राइकर्स के बीच खेला जायेगा.
वहीं दूसरा मैच शाम सात बजे से भोजपुरी दबंग और तेलुगु वॉरियर्स के बीच खेला जायेगा. इन मैचों के टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू होनी थी, लेकिन देर रात तक बिक्री शुरू नहीं हुई. भोजपुरी दबंग के मीडिया ऑफिसर उज्जला सहाय के अनुसार टिकट मुंबई से रांची नहीं पहुंचे थे, जिस कारण टिकटों की बिक्री मंगलवार को नहीं हो सकी. टिकटों की बिक्री बुधवार से की जायेगी.
100, 200, 500 व 1000 के हैं टिकट
मैच देखने ज्यादा दर्शक आयें, इसके लिए इस वर्ष टिकटों के मूल्य काफी कम रखे गये हैं. इन मैचों के टिकट 100, 200, 500 और 1000 रुपये के हैं. टिकट रांची के विभिन्न आउटलेट्स में दोपहर 12 बजे के बाद से बिक्री के लिए जारी किये जायेंगे. इसके लिए शहर में कई आउटलेट्स बनाये गये हैं.
जेएससीए स्टेडियम में चार काउंटर हैं. इनके अलावा फन सिनेमा, ग्लिट्ज, गोल्ड जिम, बिग शॉप, रांची क्लब, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्चीज गैलरी समेत अन्य जगहों पर आउटलेट्स बनाये गये हैं.
16 जनवरी को पहुंचेंगे फिल्मी सितारे
मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोहैल खान, हुमा कुरैशी, काजल अग्रवाल, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, वेंकटेश, रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह समेत अन्य जैसे फिल्मी सितारे रांची में मौजूद रहेंगे. सभी 16 जनवरी को रांची पहुंचेंगे. वहीं मुंबई हीरोज के मालिक सलमान खान 17 जनवरी को रांची पहुंचेंगे. मैच के दौरान खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के भी आने की संभावना है. सलमान खान की सुरक्षा में गोल्ड जिम के 50 बाउंसरों को लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement