रैली निकालीसंवाददाता : रांची नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को नामकुम ब्लॉक के टुंबा घुंटा गांव की महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान रैली निकाली. इसमें झारखंड स्टेट लाइफ हुड प्रोमोशन सोसाइटी से जुड़ी समूह की सदस्यों ने हिस्सा लिया. लगभग 150 महिलाएं इस दौरान जन जन का नारा है. नशा मुक्ति करना है, जब तक सूरज चांद रहेगा हडि़या दारू बंद रहेगा जैसे नारे लगा रही थीं. रैली में वैसी महिलाएं भी शामिल थीं, जो स्वयं हडि़या दारू बेचने का काम करती हैं. रैली में उन्होंने हडि़या नहीं बेचने की कसम भी खाई. संकल्प लिया की आगे वह हडि़या कभी नहीं बेचेंगी. इन महिलाओं ने सोसाइटी से जुड़ कर समूह के माध्यम से अपना जीविका चलाने का निर्णय लिया. रैली में गांव की ग्राम प्रधान रवेरता केरकेट्टा व नामकुम थाना प्रभारी भी उपस्थित थे. मौके पर महिलाओं ने अपनी आप बीती बतायी. महिलाओं ने बताया कि कई महिलाओं के पति शराब पीकर मारपीट करते हैं. बच्चों की पिटाई भी करते हैं. शराब से मुक्ति के लिए वह अभियान से जुड़ी हैं. बेटे को जबरन नशा कराया गया : सरिया देवी मेरा बेटा अभी मात्र 13 वर्ष का है. नये वर्ष के पिकनिक के दौरान मेरे बेटे को कुछ नशाखोरों ने जबरदस्ती शराब पिलायी. यह देख मैं इस समाज से नशा को खत्म कर देना चाहती हूं. बच्चे भी पीते हैं शराब : बीना मुंडा आज कल 12-13 वर्ष के बच्चे भी शराब पीने लगे हैं. इसलिए मैं इस अभियान से जुड़ी हूं. अभी तो हमने केवल हडि़या दारू के खिलाफ जंग छेड़ी है, आगे सभी तरह के नशा को समाज से मिटा दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
महिलाओं ने नशा के खिलाफ छेड़ी जंग
रैली निकालीसंवाददाता : रांची नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को नामकुम ब्लॉक के टुंबा घुंटा गांव की महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान रैली निकाली. इसमें झारखंड स्टेट लाइफ हुड प्रोमोशन सोसाइटी से जुड़ी समूह की सदस्यों ने हिस्सा लिया. लगभग 150 महिलाएं इस दौरान जन जन का नारा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement