23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रस्ताव कार्मिक को भेजा गया

रांची : राज्य के प्लस टू उच्च विद्यालयों में तीन विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. मानव संसाधन विकास विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) ने इसकी अधियाचना कार्मिक विभाग को भेज दी है. शिक्षकों की नियुक्ति कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जायेगी. शिक्षा विभाग ने दूसरी बार नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा […]

रांची : राज्य के प्लस टू उच्च विद्यालयों में तीन विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. मानव संसाधन विकास विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) ने इसकी अधियाचना कार्मिक विभाग को भेज दी है. शिक्षकों की नियुक्ति कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जायेगी.
शिक्षा विभाग ने दूसरी बार नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा है. इससे पूर्व कार्मिक विभाग की ओर से प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी थी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जानकारी के साथ कार्मिक को फिर से अधियाचना भेज दी है. राज्य के 171 प्लस टू उच्च विद्यालयों में 513 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
राज्य में कुल 230 सरकारी प्लस टू स्कूल हैं, जिसमें 59 स्कूल एकीकृत बिहार के समय के हैं, जबकि 171 स्कूल राज्य गठन के बाद उच्च विद्यालय से प्लस टू में उत्क्रमित किये गये. उत्क्रमित किये गये 171 प्लस टू उच्च विद्यालय में भौतिकी, रसायन व इतिहास में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
इन विषयों में एकीकृत बिहार के समय में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. इसमें 59 प्लस टू उच्च विद्यालयों में भौतिकी व रसायन के शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी. झारखंड गठन के बाद बने 171 प्लस टू उच्च विद्यालय में इन तीनों विषय के शिक्षक नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें