रांची: अरगोड़ा थाना में जमादार के रूप में पदस्थापित किरण बारला को एसएसपी ने रविवार को निलंबित कर दिया है. उन्हें अंशुल कुमार की शिकायत पर केस करने में देरी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि बसंत बिहार हरमू निवासी अंशुल कुमार को गत शनिवार की रात कुछ लोगों ने पीट दिया था. साथ ही उसकी गाड़ी में तोड़- फोड़ की थी. घटना की जानकारी देने जब अंशुल अरगोड़ा थाना पहुंचा. तब मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने अंशुल को रविवार की सुबह थाना बुलाया. तब मामले की जानकारी नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को मिली. तब वे थाना पहुंचे. सीपी सिंह ने मामले की जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार को दी. तब जाकर अंशुल कुमार की लिखित शिकायत पर केस दर्ज हुआ. इधर मामले में रविवार को ममता सिंह की लिखित शिकायत पर अंशुल कुमार के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. जिसमें अंशुल सहित चार अन्य लोगों पर मारपीट करने और छेड़खानी का आरोप है. पुलिस ने दोनों केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अनुसंधान में जिसके खिलाफ भी आरोप सही पाया जायेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
केस दर्ज करने में देरी करने पर जमादार निलंबित
रांची: अरगोड़ा थाना में जमादार के रूप में पदस्थापित किरण बारला को एसएसपी ने रविवार को निलंबित कर दिया है. उन्हें अंशुल कुमार की शिकायत पर केस करने में देरी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि बसंत बिहार हरमू निवासी अंशुल कुमार को गत शनिवार की रात कुछ लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement