14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3000 कर्मियों ने दिया हड़ताल का अल्टीमेटम

झारखंड ऊर्जा विकास निगम 15 जनवरी के बाद हड़ताल पर जाने की चेतावनी (फोटो ट्रैक पर है)वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड ऊर्जा विकास निगम में कार्यरत 3000 कर्मियों ने 15 जनवरी के बाद हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है. रांची एरिया बोर्ड स्थित कुसई कॉलोनी में हुई झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ बैठक में निगम […]

झारखंड ऊर्जा विकास निगम 15 जनवरी के बाद हड़ताल पर जाने की चेतावनी (फोटो ट्रैक पर है)वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड ऊर्जा विकास निगम में कार्यरत 3000 कर्मियों ने 15 जनवरी के बाद हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है. रांची एरिया बोर्ड स्थित कुसई कॉलोनी में हुई झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ बैठक में निगम की ओर की जा रही वादा खिलाफी पर विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि चुनाव पूर्व ऊर्जा विकास निगम की बैठक में प्रस्ताव पारित कर मानव दिवस कर्मियों को ट्रेड टेस्ट के जरिये समायोजन करने, अनुभव के आधार पर चार अलग-अलग श्रेणियों में भुगतान करने, पांच लाख का गु्रप इंश्योरेंस करने, स्थायी कर्मियों की तर्ज पर मेडिकल सुविधा देने और इपीएफ आदि की सुविधा देने की बात कही गयी थी. तीन माह बीत जाने के बाद भी आज तक इसकी अधिसूचना नहीं निकाली गयी है. श्री राय ने कहा कि अगर 15 जनवरी के पूर्व अधिसूचना जारी नहीं हुई तो संघ हड़ताल पर जाने को बाध्य होगा. बैठक में अमित कश्यप, विजय सिंह, दिवाकर मिश्र, युसूफ खान, दिनेश महतो, राजू थापा, मुकेश साहु, मो इकबाल, सुजीत कुमार, शमशेर आलम, विजय पांडेय, नईम अंसारी, अभिजीत कुमार, अभिषेक कुमार, सुरेश कुमार समेत कई कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें