Advertisement
शनिवार को भी चला प्रशासन का अभियान, बिना परमिट के 40 ऑटो जब्त
रांची: हाइकोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना परमिट के चल रहे ऑटो की जांच की गयी. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोकर चौक, रिम्स, पुरुलिया रोड, चर्च रोड व बहु बाजार में ऑटो परमिट की जांच के लिए अभियान चलाया गया. कुल 40 ऑटो के पास परमिट […]
रांची: हाइकोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना परमिट के चल रहे ऑटो की जांच की गयी. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोकर चौक, रिम्स, पुरुलिया रोड, चर्च रोड व बहु बाजार में ऑटो परमिट की जांच के लिए अभियान चलाया गया. कुल 40 ऑटो के पास परमिट नहीं मिले. बिना परमिट के चल रहे इन ऑटो को पकड़ कर ट्रैफिक थाना ले जाया गया. अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी राजेंद्र चौधरी कर रहे थे.
अवैध ऑटो लेकर भागे
ऑटो चालकों को जब पुलिस के इस चेंकिंग अभियान की जानकारी मिली तो वे जहां जगह मिली वहीं भाग पड़े. किसीने अपनी सवारियों को सिरोम टोली चौक तो किसी ने सुजाता चौक में ही उतार दिया. वहीं से ऑटो चालकों ने अपने अपने वाहनों को गलियों व मोहल्ले में घुसा दिया.
इधर लालपुर चौक से जानेवाले कई ऑटो चालकों ने भी अपने अपने सवारियों को कांटा टोली बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के समक्ष उतार दिया और अपने वाहनों को इसलाम नगर जानेवाले रास्ते में घुसा दिया.
28 ने लाकर दिया स्टिकर : इधर ट्रैफिक थाना में शुक्रवार को पकड़े गये 165 वाहनों में से 28 चालकों ने अपने वाहनों का परमिट स्टिकर थाने में लाकर दिखाया. स्टिकर दिखाने के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
नो पार्किग में लगे वाहनों को उठाया : पुलिस की टीम जब अभियान चला कर वापस लौट रही थी, तो उन्हें संत जेवियर कॉलेज के सामने सड़क पर खड़ी दो कार मिली. इन दोनों कारों को क्रेन से उठवा लिया गया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने वहां खड़े ऑटो चालकों को भी निर्देश दिया कि वे अपने ऑटो को तरीके से सड़क के किनारे खड़ा करें. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने रांची नगर निगम के पड़ाव का लगाया गया बोर्ड भी उखाड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement