फोटो है चान्हो 1 सड़क जाम का़ चान्हो 2 वाहन की कतार का़लुकइया ढोढ़ा के समीप वाहन चालकों से लूटपाटचान्हो़ थाना क्षेत्र में लुकइया ढोढ़ा के समीप शुक्रवार की रात लुटेरों ने वाहन चालकों से लूटपाट की. इसके विरोध में वाहन चालकों ने बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग करीब छह घंटे तक जाम रखा़ बताया जा रहा है कि लुटेरों ने यहां रात को पेड़ की डाली काट कर मार्ग अवरुद्ध कर रखा था. इसी क्रम में उधर से गुजर रहे एक स्कॉरपियो सहित दर्जन भर कोयला ट्रकों में लूटपाट की गयी. आठ-दस की संख्या में आये लुटेरों ने करीब दो घंटे तक लूटपाट की. इस दौरान कई ट्रक के शीशे तोड़ दिये गये. विरोध करने पर चालकों के साथ मारपीट भी की. इस दौरान लुटेरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये नकद व अन्य सामान लूट लिये. लूटपाट के विरोध में रात करीब दो बजे से ही वाहन चालकों ने बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग जाम कर दिया, जो सुबह करीब आठ बजे तक रहा़ वाहन चालकों का कहना था कि इस मार्ग पर आये दिन लूटपाट की घटना होती है, लेकिन पकड़े नहीं जाते. वे लुटेरों को गिरफ्तार करने व रात को पुलिस पेट्रोलिंग की मांग कर रहे थे. खलारी डीएसपी आरपी किशोर के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. जाम के कारण सड़क के दोनो ओर पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई थी़
BREAKING NEWS
विरोध में बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग छह घंटे जाम
फोटो है चान्हो 1 सड़क जाम का़ चान्हो 2 वाहन की कतार का़लुकइया ढोढ़ा के समीप वाहन चालकों से लूटपाटचान्हो़ थाना क्षेत्र में लुकइया ढोढ़ा के समीप शुक्रवार की रात लुटेरों ने वाहन चालकों से लूटपाट की. इसके विरोध में वाहन चालकों ने बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग करीब छह घंटे तक जाम रखा़ बताया जा रहा है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement