7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को काबू करने को तरजीह दी जाये : मोदी

एजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में शिशु और मातृ मृत्यु की ऊंची दर तथा इंसेफेलाइटस पर काबू नहीं पाये जाने को लेकर शुक्रवार को गहरी चिंता जतायी और इन पर काबू पाने को तरजीह देने को कहा. स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने पर विचार के लिए आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में शिशु और मातृ मृत्यु की ऊंची दर तथा इंसेफेलाइटस पर काबू नहीं पाये जाने को लेकर शुक्रवार को गहरी चिंता जतायी और इन पर काबू पाने को तरजीह देने को कहा. स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने पर विचार के लिए आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह ऐसा तंत्र विकसित करे, जिससे सार्वजनिक क्षेत्रों के डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों की जवाबदेही तय हो सके. उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार करके उसकी योजनाओं और तंत्र को चुस्त दुरुस्त बनाने को कहा. उन्होंने व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड रखने का एक व्यापक तंत्र बनाने और उसे बाद में आधार व्यवस्था से जोड़ने का भी सुझाव दिया. प्रधानमंत्री ने देश के ऐसे क्षेत्रों और ब्लॉक की शिनाख्त करने को कहा, जहां शिशु एवं मातृ मृत्यु दर सबसे अधिक है. कहा कि ऐसे इलाकों की पहचान करके वहां सबसे अधिक ध्यान दिया जाये, जिससे बाल एवं मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें