हाल पांडू के असनौलिया उमवि काफोटो-नेट से हेडलाइन….आठ दिन से स्कूल में ताला प्रतिनिधि, पांडू : पलामू.पांडू प्रखंड के असनौलिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय का हाल बेहाल है. सरकार ने सबको एक समान शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कई तरह की योजना शुरू की है. इसी के तहत सर्वशिक्षा अभियान चल रहा है. मगर पांडू प्रखंड के असनौलिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नामांकित 76 विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हैं. वजह है शिक्षकों का अभाव. इस विद्यालय में कक्षा सात तक पढ़ाई होती थी. 76 बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षिका थी, वह भी प्रधानाध्यापिका सरस्वती पांडेय, जो 31 दिसंबर 2014 को सेवानिवृत्त हो गयी. एक जनवरी से इस विद्यालय में ताला लटका हुआ है. इस विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य क्या होगा, इस बारे में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को चिंता नहीं है. मगर विद्यार्थियों के अभिभावक काफी चिंतित हैं. एक सप्ताह से ताला लटका है,अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है. एक- दो दिन में स्कूल का ताला नहीं खुला, तो वे लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए कहीं दूसरी जगह भेजेंगे. अभिभावक सुरेंद्र राम, जीतेंद्र राम, चंद्रदेव पासवान, छठन पासवान, संजय पासवान, विफन पासवान, हदीस अंसारी ने इस मामले में पहल करने की मांग जिला प्रशासन से की है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनाफ सिंह चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी विभागीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. चार-छह दिन में वैकल्पिक व्यवस्था की उम्मीद है.
ओके…76 विद्यार्थी पर एक शिक्षिका, वह भी रिटायर हुईं
हाल पांडू के असनौलिया उमवि काफोटो-नेट से हेडलाइन….आठ दिन से स्कूल में ताला प्रतिनिधि, पांडू : पलामू.पांडू प्रखंड के असनौलिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय का हाल बेहाल है. सरकार ने सबको एक समान शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कई तरह की योजना शुरू की है. इसी के तहत सर्वशिक्षा अभियान चल रहा है. मगर पांडू प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement