21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर माइंड क्विज में डीपीएस को खिताब

रांची: तृतीय वार्षिक अनुराग मास्टर माइंड क्विज कंपिटिशन में डीपीएस रांची ने पहला, डीएवी बरियातू ने दूसरा व संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा ने तीसरा स्थान हासिल किया है. संत जेवियर्स स्कूल सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में 19 स्कूलों ने हिस्सा लिया. क्विज मास्टर मंसूर अहमद व कौशिक बनर्जी ने छात्रों के सामने सवालों की […]

रांची: तृतीय वार्षिक अनुराग मास्टर माइंड क्विज कंपिटिशन में डीपीएस रांची ने पहला, डीएवी बरियातू ने दूसरा व संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा ने तीसरा स्थान हासिल किया है. संत जेवियर्स स्कूल सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में 19 स्कूलों ने हिस्सा लिया.

क्विज मास्टर मंसूर अहमद व कौशिक बनर्जी ने छात्रों के सामने सवालों की झड़ी लगा कर उनकी प्रतिभा आंकी. आयोजन स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र स्व अनुराग सिंह की स्मृति में किया गया था.

सबसे बड़ा विवि सउद अरब में
क्विज मास्टर्स ने हर क्षेत्र से सवाल पूछे. केएफसी की शुरुआत किसने की (कर्नल सैंडर्स हेराल्ड), किस भारतीय वैज्ञानिक ने अलबर्ट आइंस्टीन के सापेक्षिकता के सिद्धांत का अनुवाद जर्मन से अंगरेजी में किया ( सत्येंद्र नाथ बोस), महिलाओं का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय कहां है (सउदी अरब), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 26 जनवरी 2013 को किस देश में अपनी दूसरी शाखा खोली (चीन), कस्तूरबा गांधी का जन्म स्थान कहां था (पोरबंदर), किस फल ने वर्ष 1984 में अपना नाम डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए दिया (एपल), न्यूयॉर्क का रॉक्सी क्यों प्रसिद्ध है (यह विश्व का सबसे बड़ा सिनेमा हॉल है), गूगल सर्च पेज के निचले सिरे में कितने शून्य होते हैं (दस) और वेटिकन की आधिकारिक भाषा क्या है (लैटिन) जैसे कई सवालों ने जहां टीमों का मूल्यांकन किया, वहीं विद्यार्थियों व दर्शकों का ज्ञानवर्धन भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें