रांची: कृषि ग्राम विकास केंद्र (केजीवीके) रूक्का संचालित टीवीएम गुरुकुल स्कूल ऑफ नर्सिग के एएनएम कोर्स के पांचवीं बैच की छात्रओं का रिजल्ट इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा.
यहां की छात्र संगीता सिंह मिड इंडिया बोर्ड में पहले रैंक में स्थान पाकर संस्था का नाम पूरे मध्य भारत में रोशन किया है. मिड इंडिया बोर्ड की परीक्षा में मध्य भारत (बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्य प्रदेश) के विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी 217 छात्रएं शामिल हुई. इनमें 25 छात्रएं केजीवीके गुरुकुल स्कूल ऑफ नर्सिग की थी. कोकर निवासी राजेंद्र प्रधान की पत्नी व छात्र संगीता सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने पति व संस्था के शिक्षकों को दिया है.
संगीता ने कहा कि केजीवीके गुरुकुल स्कूल ऑफ नर्सिग दूसरे एएनएम स्कूलों से हट कर है. यहां कोर्स करने के दौरान पाठयक्रम के साथ-साथ प्रोफेशनल व पर्सनल डेवलपमेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. कोर्स के दौरान शालिनी हॉस्पिटल के अलावा एसडीए हॉस्पिटल व अनगड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी काम करने का मौका मिला. इससे हमारी दक्षता व क्षमता बढ़ी. पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए हमलोगों को इंग्लिश स्पोकन कोर्स, कंप्यूटर कोर्स, योगा आदि की कक्षाओं में अलग से भाग लेना पड़ता था.
छात्रओं को नौकरी ढ़ूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती : टीवीएम गुरुकुल स्कूल ऑफ नर्सिग की प्रिंसिपल नीरल कुजूर ने कहा कि यहां की एएनएम छात्रओं को नौकरी ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होती है. कैंपस इंटरव्यू के दौरान ही सभी छात्रओं को नौकरी का ऑफर मिल जाता है. यहां की छात्राएं सरकारी व गैर सरकारी दोनों तरह के अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रही हैं. एएनएम कोर्स में मिली सफलता के बाद जीएनएम (जेनरल नर्सिग एंड मिडवाइफ) कोर्स व बीएससी नर्सिग कोर्स शुरूकरने की दिशा में कार्य आरंभ किया गया है.