13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन मस्ती और धमाल

फन कैसल में जिंगल्स 2015 का समापनपार्क में लोगों की भीड़ लाइफ रिपोर्टर @ रांची फन कैसल पार्क में आयोजित जिंगल्स 2015 के अंतिम दिन रविवार को लोगों ने पूरा लुत्फ लिया. विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आनंद उठाया़ सुबह से ही पार्क में भीड़ जुटने लगी थी, जो देर रात तक रूके रहे. बच्चों […]

फन कैसल में जिंगल्स 2015 का समापनपार्क में लोगों की भीड़ लाइफ रिपोर्टर @ रांची फन कैसल पार्क में आयोजित जिंगल्स 2015 के अंतिम दिन रविवार को लोगों ने पूरा लुत्फ लिया. विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आनंद उठाया़ सुबह से ही पार्क में भीड़ जुटने लगी थी, जो देर रात तक रूके रहे. बच्चों और महिलाओं ने प्रतियोगिता और नृत्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया और खूब मस्ती की. बेबी डॉल़़…़़़़, मेरी नॉटी वाली फोटो नहीं खींचेगा… गानों पर लोग झूमने को विवश हो गये. प्रतियोगिता की शुरुआत बच्चों के डांस से हुई. इसके बाद पार्क में स्टाइलिश गर्ल की खोज की गयी. युगल जोड़ी के डांस और विश्वकर्मा ग्रुप की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. पार्क निदेशक नितेश नाथ शाहदेव ने कहा कि जनवरी के प्रत्येक रविवार को पार्क में इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन होगा. ये बने विजेता किड्स डांस : रिद्घिमा कुमारी, अभिजिता कुमारी फैशन शो : विक्की पब्लिक प्रश्नोत्तरी : ओम प्रकाश, मुस्कान कुमारी, मनोज फैमिली फोटो : राकेश पाठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें