13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी आज

रांची : जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी (स.) रविवार को है. मिलादुन्नबी के अवसर पर रांची के विभिन्न मुसलिम मुहल्लों को सजाया-संवारा गया है. दुकानों व घरों के ऊपर इसलामिक झंडे भी लगाये गये हैं. प्रात: आठ बजे सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी व उल्लेमा-ए-अहले सुन्नत के नेतृत्व में जुलूस अपने-अपने इलाकों से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों का परिभ्रमण करते […]

रांची : जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी (स.) रविवार को है. मिलादुन्नबी के अवसर पर रांची के विभिन्न मुसलिम मुहल्लों को सजाया-संवारा गया है. दुकानों व घरों के ऊपर इसलामिक झंडे भी लगाये गये हैं.

प्रात: आठ बजे सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी व उल्लेमा-ए-अहले सुन्नत के नेतृत्व में जुलूस अपने-अपने इलाकों से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों का परिभ्रमण करते हुए दिन के ग्यारह बजे तक कर्बला चौक में जमा होगा. यहां से सभी जुलूस एक साथ मेन रोड, ओवरब्रिज, डोरंडा हाई कोर्ट चौक व यूनुस चौक होते हुए नामकुम रोड में निकलेगा. सचिवालय रोड होते हुए रिसालदार बाबा के आस्ताने में जाकर इसका समापन होगा. यहां सभी के लिए दुआ की जायेगी. तकरीर सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसके बाद सभी जुलूस अपने-अपने इलाके में लौट जायेंगे. इससे पूर्व जुलूस में शामिल लोग रास्ते भर नात शरीफ पढ़ते हुए जायेंगे. जुलूस का नेतृत्व सरपरस्त मो सईद , नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, महासचिव अकीलुर्रहमान, अध्यक्ष कारी जान मोहम्मद, कारी अयूब, मौलाना आबिद रजा, कारी हाशिम कमाल, मौलाना ताजउद्दीन, अख्तर अली व जावेद गद्दी करेंगे. मर्कजी सीरत कमेटी के तत्वावधान में भी रविवार को डोरंडा के विभिन्न इलाके से सुबह सात बजे जुलूस निकाला जायेगा.

यह जुलूस मदरसा गौसिया, गौस नगर व मदरसा गरीब नवाज से निकल कर डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होकर प्रात: नौ बजे डोरंडा बाजार मोहल्ला स्थित जलसा स्थल में पहुंचेगा. जहां सुबह नौ से दिन के एक बजे तक तकरीरी कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में जुलूस में शामिल सभी लोग उपस्थित रहेंगे.

तुलसी चौक में होगा स्वागत

मेन रोड की ओर से आनेवाले जुलूस का दिन के एक बजे के बाद युनूस चौक डोरंडा में स्वागत किया जायेगा. इसमें कमेटी के पदाधिकारी सहित डोरंडा के लोग उपस्थित रहेंगे. यहां से जुलूस विभिन्न मार्ग से होकर रिसालदार बाबा के मजार तक जायेगा, जहां इसका समापन होगा. वहीं, मरकजी मैदान में रात आठ बजे से पुन: कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें सैयद कमाल अख्तर नयी दिल्ली, कारी नेसार कोलकाता, ताज ओरंगाबादी कोलकाता, गुलाम साबिर सहित अन्य ओलेमा शामिल होंगे. अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम मे शामिल होने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें