बसिया (गुमला): बसिया के लालपुर निवासी मुकेश गोप पर पत्नी प्रियंका देवी (19) की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात मुकेश ने पत्नी को डंडे से पीटा. फिर जहर देकर उसे मार डाला. प्रियंका के शरीर पर चोट के निशान थे. मुकेश व प्रियंका की शादी सात माह पहले मई में हुई थी. बताया गया कि प्रियंका किसी दूसरे लड़के से फोन पर बात करती थी. इसलिए मुकेश ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मुकेश ने शाम में ही हत्या की धमकी दी थी : प्रियंका का भाई राजकुमार गोप ने बताया कि शुक्रवार को प्रियंका स्कूल का प्रमाण पत्र लेने पालकोट स्थित बघिमा स्कूल आयी थी. जहां उससे मुलाकात हुई थी. इसके बाद वह ससुराल चली गयी. शाम को मुकेश ने मलई हाठाटोली गांव आकर प्रियंका की हत्या करने की धमकी दी थी. फिर रात 12 बजे मुकेश ने फोन पर बताया कि प्रियंका की मौत हो गयी है.
जहर देकर मारा : पिता
प्रियंका के पिता बिनू गोप ने मुकेश गोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि मुकेश ने 31 दिसंबर को धमकी दी थी कि प्रियंका को ले जाओ नहीं तो उसकी हत्या कर देंगे. दो दिन बाद प्रियंका को लाने की बात की थी. इससे पहले ही शुक्रवार की रात मुकेश ने प्रियंका को पिटाई के बाद जहर देकर मार दिया.
खुद जहर खाया : मुकेश
आरोपी मुकेश गोप का कहना है कि प्रियंका अक्सर किसी लड़के से मोबाइल फोन पर बात करती थी. कई बार उसे समझाया गया था. मोबाइल चेक करने पर नंबर डिलिट कर देती थी. रात को भी ऐसा ही हुआ. जब हल्की पिटाई की, तो प्रियंका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मैंने उसे नहीं मारा है.