मांडर: मांडर थाना क्षेत्र के उचरी गांव में शुक्रवार की शाम मामूली विवाद के बाद मारपीट की हुई घटना में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गय़े घायल सभी लोग कनभीठा गांव के रहनेवालें हैं. घायलों में मोहसिन अंसारी (16) ज्यादा चोट लगी है, जिसे रातू स्थित मादी अस्पताल में भरती कराया गया है. मारपीट के मामले को लेकर भुक्तभोगी पक्ष की ओर से उचरी गांव के कई अज्ञात व आठ लोगों के खिलाफ मांडर थाने मे नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें से छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ घटना शाम करीब 8:30 बजे की है.
क्या है मामला : बताया जा रहा है कि कनभीठा गांव के चार किशोर आशिक अंसारी, एजाज अंसारी, अनीस अंसारी व मोहसिन अंसारी शाम करीब 6:30 बजे अपने गांव के बगल में स्थित उर्दू स्कूल के मैदान में बैठ कर मोबाइल पर बात कर रहे थ़े इसी बीच वहां से गुजर रहे उचरी गांव के एक युवक के कुछ बोलने पर उससे उनकी बकझक हो गयी. बकझक होने के बाद उक्त युवक वहां से चला गया़ कुछ देर बाद वह अपने साथ कई लोगों को वहां लेकर आ गया़ आरोप है कि वहां आये लोग चारों किशोरों को अपने साथ लेकर उचरी स्कूल के मैदान में ले गये और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी़.
इसी बीच एजाज अंसारी वहां से किसी तरह निकल भागा और कनभीठा आकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी़ इसके बाद अंजुमन कमेटी के सदर अलाउद्दीन अंसारी, मुख्तार अंसारी, नजीब अंसारी व पिंटू अंसारी वहां पहुंचे और उन्होंने बीच बचाव की कोशिश, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. फिर दूसरे पक्ष के लोग वहां से हट गय़े बाद में मारपीट से बेहोश हो गये मोहसिन अंसारी को रातू स्थित मादी अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों के अनुसार, घटना के वक्त गांव के अधिकांश लोग बगल के ही गांव बरटोली में एक मैयत के जनाजे में शामिल होने गये थ़े उनके लौटने पर मामले की सूचना मांडर पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर गांव में मुखिया बिगल उरांव भी पहुंचे. ग्रामीण घटना के दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. मांडर पुलिस ने घटना में शामिल छह आरोपियों को रात को ही गिरफ्तार कर लिया.
तैनात है पुलिस बल : मांडर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा के अनुसार, मामला दो पक्षों के बीच का था, इसलिए एहतियातन रात को ही दोनों गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है़ रात से ही पुलिस के दो पदाधिकारी भी वहां कैंप किये हुए हैं, फिलहाल माहौल शांत है.