12 जनवरी तक लिये जायेंगे आपत्ति व सुझाव वरीय संवाददाता, रांचीराज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद सभी जिलों के उपायुक्तों ने वार्डों के सीमांकन का प्रारूप जारी कर दिया है. इसे प्रखंड मुख्यालय तथा पंचायतों में रखा गया है. प्रारूप जारी किये जाने की सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है. इस बार 2011 की जनगणना के आधार पर सीमांकन किया गया है. सीमांकन के आधार पर आपत्ति और सुझाव मांगे गये हैं. 12 जनवरी तक आपत्ति और सुझाव लिये जाने हैं. करीब 500 की आबादी पर एक-एक वार्ड गठन करने का प्रयास किया गया है. आपत्ति व सुझाव का जांच जिला स्तर पर किया जायेगा. जिला स्तर से जांच के बाद रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग के पास जायेगी. आयोग जांच के बाद सीमांकन का अंतिम प्रकाशन करेगा. पिछली बार अक्तूबर से दिसंबर तक चुनावी कार्यक्रम चला था. इस कारण इस बार भी अक्तूबर-नवंबर में चुनाव होने की उम्मीद है. पंचायत समिति व जिला परिषद का सीमांकन भी होगाराज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी ने दी कि वार्ड के बाद पंचायत समिति और जिला परिषद क्षेत्र के सीमांकन प्रारूप भी जारी होगा. इस बार 263 प्रखंडों को जोड़ा जायेगा. पिछले चुनाव में 259 प्रखंडों में चुनावी प्रक्रिया हुई थी. राज्य निर्वाचन आयोग को उम्मीद है कि इस बार कम से कम 50 हजार वार्ड होंगे.
वार्डों के सीमांकन का प्रारूप जारी
12 जनवरी तक लिये जायेंगे आपत्ति व सुझाव वरीय संवाददाता, रांचीराज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद सभी जिलों के उपायुक्तों ने वार्डों के सीमांकन का प्रारूप जारी कर दिया है. इसे प्रखंड मुख्यालय तथा पंचायतों में रखा गया है. प्रारूप जारी किये जाने की सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement