Advertisement
उत्पाद विभाग के 34 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर बदले
रांची : उत्पाद विभाग के 34 अफसरों का तबादला किया गया है. जिनका तबादला किया गया है, उनमें 14 उत्पाद निरीक्षक व 20 अवर निरीक्षक शामिल हैं. तबादले की अधिसूचना में 31 दिसंबर की तिथि अंकित है. उत्पाद सचिव सह आयुक्त सुनील कुमार सिंह के आदेश से तबादला किया गया है. श्री सिंह ने बताया […]
रांची : उत्पाद विभाग के 34 अफसरों का तबादला किया गया है. जिनका तबादला किया गया है, उनमें 14 उत्पाद निरीक्षक व 20 अवर निरीक्षक शामिल हैं. तबादले की अधिसूचना में 31 दिसंबर की तिथि अंकित है. उत्पाद सचिव सह आयुक्त सुनील कुमार सिंह के आदेश से तबादला किया गया है.
श्री सिंह ने बताया कि वर्षो से एक ही जिले में जमे निरीक्षकों और अवर निरीक्षकों का तबादला हुआ है. सूची में शामिल अफसर पांच से नौ वर्षो तक एक ही जगह जमे रहे थे. उत्पाद निरीक्षकों और अवर निरीक्षकों के तबादले का अधिकार सचिव और आयुक्त को है. उनके तबादले में विभागीय मंत्री के आदेश की जरूरत नहीं है. तबादला सूची तैयार करने और निकालने में नियमों का पूरा पालन किया गया है.
श्रम विभाग : अनुदेशकों, लिपिकों का तबादला
रांची : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से 2014 के अंतिम दिन तीन सौ से अधिक अनुदेशकों, लिपिकों का तबादला कर दिया गया. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशालय के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रीय कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में कार्यरत अनुदेशकों का तबादला किया गया है. विभागीय निदेशक की अध्यक्षता में गठित स्थापना समिति की अनुशंसा पर यह तबादला किया गया है. विभाग के उप निदेशक प्रशिक्षण शशि भूषण प्रसाद के हस्ताक्षर से तबादला आदेश जारी किया गया है.
सामूहिक तबादला गलत : संघ: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने श्रम विभाग में हुए सामूहिक तबादले को गलत बताया है. महासंघ के राज्य सचिव सुनील कुमार शाह ने कहा है कि तबादले की सूची में 50 प्रतिशत कर्मचारियों का एकमुश्त स्थानांतरण किया गया है. उन्होंने कहा है कि नियमत: कुल पद बल का 33 प्रतिशत ही तबादला किया जाता है. पर भारी मात्र में किये गये तबादले की सूची में महिलाओं और संघ से जुड़े पदाधिकारियों को भी नहीं छोड़ा गया. महासंघ ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से तबादले को स्थगित करने की मांग की है. महासंघ का कहना है कि मुख्यमंत्री ने तबादला उद्योग पर अंकुश लगाने की घोषणा भी दो दिन पहले की है. बावजूद इसके श्रम विभाग की ओर से 300 लोगों का तबादला किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement