10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैपिटोल हिल में द ड्रीम नाइट

कैपिटोल हिल की तसवीर अमित की…. नये साल के स्वागत को लेकर मेन रोड स्थित होटल कैपिटोल हिल में द ड्रीम नाइट का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में कोलकाता की मशहूर बैले डांसर और उनके ग्रुप ने मनमोहक नृत्य पेश किये. कलाकारों के द्वारा.. आज की रात होना है जो हो जाने दो.., साड़ी […]

कैपिटोल हिल की तसवीर अमित की…. नये साल के स्वागत को लेकर मेन रोड स्थित होटल कैपिटोल हिल में द ड्रीम नाइट का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में कोलकाता की मशहूर बैले डांसर और उनके ग्रुप ने मनमोहक नृत्य पेश किये. कलाकारों के द्वारा.. आज की रात होना है जो हो जाने दो.., साड़ी के फॉल सा कभी मैच किया रे.., गंदी गंदी गंदी बात.., तूने मारी इंट्रियां दिल में बंजी घंटियां आदि गानों पर नृत्य पेश किया गया. नये साल का जश्न मनाने पहुंचे कपल भी जमकर थिरके. रात के 12 बजे जैसे ही एलान किया गया कि हम नये साल में प्रवेश कर गये हैं, सभी ने एक-दूसरे बधाई दी. कार्यक्रम के दौरान होटल प्रबंधन द्वारा आगंतुकों को लजीज स्नैक्स और स्पेशल बूफे परोसा गया. …………….रेडिशन ब्लू : चार बोतल वोदका…तसवीर सुनील की 2014 को अलविदा और 2015 के आगमन को लेकर होटल रेडिशन ब्लू की आकर्षक साज सज्जा की गयी थी. नववर्ष को लेकर होटल में बंबई व कोलकाता के कलाकारों द्वारा डीजे नाइट व डांस ट्रूप ने कार्यक्रम पेश किया गया. कलाकारों ने चार बोतल वोदका काम मेरे रोज का.., तुझे भुला दिया.., आदि गीतों पर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. रात 12 बजते ही सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौरान केक भी काटा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें