रांची :कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए कक्षा सातवीं से दसवीं के 20 हजार बच्चों का बैंक खाता खुलेगा. इसके लिए प्रखंडवार 19 व 20 जनवरी को कैंप लगाये जायेंगे. इस सिलसिले में पिछले दिनों जिला कल्याण पदाधिकारी नीरज कुमारी ने सभी बैंक के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनका खाता जल्द खोलने की प्रक्रिया शुरू करने पर चर्चा की. जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि 20 हजार बच्चों का खाता नहीं खुल पाया है. वर्ष 2015 के लिए कक्षा पांच व छह के भी बच्चों का खाता खुलवाया जायेगा. इसके लिए सारे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं.खाता खुलवाने के लिए चाहिए दस्तावेज:खाता खुलवाने के लिए 10 साल से अधिक वर्ष के विद्यार्थियों को स्कूल के प्राचार्य द्वारा सत्यापित उम्र प्रमाण पत्र व आवासीय प्रमाण पत्र देना होगा. दस वर्ष से कम उम्र वाले विद्यार्थियों का खाता उनके पिता के साथ साझा खुलेगा. खाता खुलवाने के लिए इन विद्यार्थियों को पिता का आधार कार्ड, खाता नंबर, पैन कार्ड आदि प्रमाण पत्र देने होंगे.
20 हजार विद्यार्थियों का खुलेगा खाता
रांची :कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए कक्षा सातवीं से दसवीं के 20 हजार बच्चों का बैंक खाता खुलेगा. इसके लिए प्रखंडवार 19 व 20 जनवरी को कैंप लगाये जायेंगे. इस सिलसिले में पिछले दिनों जिला कल्याण पदाधिकारी नीरज कुमारी ने सभी बैंक के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनका खाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement