रांची: डीजीपी राजीव कुमार मंगलवार की रात राजधानी के थानों व सिटी कंट्रोल के औचक निरीक्षण पर निकले. इस दौरान वह शहर के कई थानों में गये. थाना पहुंचने पर वहां की स्थिति देख डीजीपी भौचक रह गये. किसी थाने में स्टेशन डायरी सही नहीं थी, तो कहीं पूरे थाने में अव्यवस्था थी.
इसे देख डीजीपी ने थानेदारों को फटकार लगायी और सुधर जाने को कहा. लोअर बाजार थाने में अव्यवस्था को देख उन्होंने थाना प्रभारी विनय कुमार को तुरंत निलंबित कर दिया. इस दौरान डीजीपी डीआइजी, एसएसपी व सिटी एसपी पर भी बरसे. कहा: जो काम आपलोगों को करना चाहिए, वह काम हमें करना पर रहा है. डीजीपी ने इस दौरान नामकुम, तुपुदाना, धुर्वा, जगन्नाथपुर थाने का भी औचक निरीक्षण किया, जहां उन्हें कई खामियां मिली.
कोतवाली में लंबित मामले देख भड़के
डीजीपी राजीव कुमार सबसे पहले रात करीब नौ बजे डीआइजी ऑफिस स्थित सिटी कंट्रोल पहुंचे. वहां 100 डॉयल व टेट्रा को चेक किया. वहां उन्होंने त्रुटियां पायीं. वहां के अधिकारियों को सब कुछ दुरुस्त करने की हिदायत देकर निकल गये. उसके बाद वह कोतवाली थाना पहुंचे. यहां कई त्रुटियां देख कर पुलिसकर्मियों पर बिफरे. उन्होंने रजिस्टर चेक किया, जो अपडेट नहीं था. इस पर डीजीपी कोतवाली इंस्पेक्टर सह थानेदार पर बरसे और रजिस्टर दुरुस्त करने को कहा. डीआइजी प्रवीण सिंह को उनसे शॉ कॉज करने का निर्देश दिया. वहां से निकल कर वह महावीर चौक स्थित टीओपी पहुंचे. यहां भी कमोवेश यही स्थिति थी. इसके बाद डीजीपी लोअर बाजार थाना पहुंचे. थाने में उन्होंने स्टेशन डायरी की मांग की. यहां भी स्टेशन डायरी अपडेट नहीं थी. यहां उन्होंने थाना प्रभारी विनय कुमार को निलंबित कर दिया गया.
लालपुर थाना जाने की बात पर अफसरों ने बनाया बहाना
डीजीपी के साथ चल रहे पुलिस पदाधिकारियों ने लालपुर थाना के टूटे होने की बात कहते हुए डीजीपी को वहां नहीं जाने की बात कही. हालांकि डीजीपी कई बार लालपुर थाना जाने की बात कह रहे थे. गौरतलब है कि सोमवार की रात थाना के सटे एक मोबाइल दुकान में चोरी हुई है. इसकी जानकारी डीजीपी को हो जाने के डर से पदाधिकारियों ने उन्हें जाने नहीं दिया.
थानों में मची खलबली, काम छोड़ करने लगे डायरी अपडेट
इधर, डीजीपी के औचक निरीक्षण और लोअर बाजार थानेदार के सस्पेंड होने की सूचना मिलते ही विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों में खलबली मच गयी. डीजीपी कब थाने में आ जायें, इसकी चिंता उन्हें हो रही थी. सभी थानेदार अपने-अपने जरूरी काम को छोड़ स्टेशन डायरी को दुरुस्त करने में जुट गये थे. हालांकि कई थानेदार डीजीपी के पहुंचने से पहले स्टेशन डायरी को अपडेट कर चुके थे. वहीं कई लोग आधी रात तक स्टेशन डायरी अपडेट करने में अपना पसीना बहा रहा थे. इधर, देर रात तक डीजीपी का औचक निरीक्षण जारी था.
निरीक्षण में सिर्फ लोअर बाजार थाने का स्टेशन डायरी एक दिन का पेंडिंग मिला. इसे देखते हुए थानेदार को निलंबित किया गया. कोतवाली, नामकुम, तुपुदाना, धुर्वा, जगन्नाथपुर का स्टेशन डायरी पेडिंग नहीं मिला.सभी को शो कॉज किया गया है.
राजीव कुमार, डीजीपी