14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति: आरक्षण रोस्टर के पालन में मिली त्रुटि, रिजल्ट में संशोधन की प्रक्रिया शुरू

रांची: अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट शिक्षा विभाग ने जैक को वापस कर दिया है. रिजल्ट में आरक्षण रोस्टर के पालन में कुछ त्रुटि पायी गयी थी. शिक्षा विभाग ने इसमें सुधार करने का निर्देश झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दिया है. जैक की ओर से रिजल्ट में सुधार की प्रक्रिया शुरू कर […]

रांची: अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट शिक्षा विभाग ने जैक को वापस कर दिया है. रिजल्ट में आरक्षण रोस्टर के पालन में कुछ त्रुटि पायी गयी थी. शिक्षा विभाग ने इसमें सुधार करने का निर्देश झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दिया है. जैक की ओर से रिजल्ट में सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

जनवरी अंत तक सुधार कर फिर से रिजल्ट मानव संसाधन विकास विभाग को भेज दिया जायेगा. सुधार के बाद रिजल्ट में संशोधन होगा. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जायेगी. विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2015-16 शुरू होने के पूर्व शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है.

राज्य में अब तक 1340 मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया है. प्रथम चरण में 338 विद्यालय उच्च विद्यालय में अपग्रेड किये गये थे. इन विद्यालयों में 2513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वर्ष 2009 में प्रक्रिया शुरू हुई थी. नियुक्ति प्रक्रिया छह वर्ष से चल रही है. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दो बार परीक्षा हुई. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पहले जेपीएससी के माध्यम से आवेदन जमा करनेवाले अभ्यर्थियों की परीक्षा नहीं ली. बाद में हाइकोर्ट के आदेश के बाद इस वर्ष अगस्त में झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से आवेदन जमा करनेवाले अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गयी. इसके बाद दोनों परीक्षा का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया था.

नियुक्ति से हो सकते हैं वंचित

पेंडिंग रिजल्टवाले अभ्यर्थियों में से लगभग 150 अभ्यर्थी ऐसे है, जिन्होंने तय समय में प्रमाणपत्र जमा नहीं किया. जैक ने परीक्षा में शामिल वैसे परीक्षार्थी जो बीएड एपियरिंग के अभ्यर्थी के रुप में परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें 22 सितंबर तक कागजात जमा करने को कहा था. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा लंबित रिजल्ट के निष्पादन के लिए परीक्षार्थियों को कागजात के साथ जैक कार्यालय बुलाया गया था. परीक्षार्थियों द्वारा भेजे गये कागजात की जांच की गयी. 221 पेंडिंग रिजल्टवाले अभ्यर्थी में से लगभग 150 अभ्यर्थियों ने तय समय के अंदर कागजात जमा नहीं किया. समय पर कागजात जमा नहीं करने के कारण ये परीक्षार्थी नियुक्ति से वंचित हो सकते हैं.

1956 अभ्यर्थी हुए थे सफल

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 24 अक्तूबर को 338 अपग्रेड उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी किया गया था. जैक ने 25 विषयों में 2513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली थी. जिसमें 1735 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया था. जबकि 221 अभ्यर्थी का रिजल्ट पेंडिंग था. 557 पद रिक्त रह गये थे.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट भेजा गया था. रिजल्ट में कुछ त्रुटि पायी गयी थी. इसमें सुधार के लिए जैक को पत्र लिखा गया है. सुधार के बाद नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. अगला शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पूर्व शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. आराधना पटनायक, शिक्षा सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें