नयी दिल्ली. सरकार ने सभी मंत्रालयों व विभागों से कहा है कि वे सरकारी खरीद में घरेलू स्तर पर विनिर्मित इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को वरीयता दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत यह निर्देश जारी किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में शनिवार को कहा है कि सचिवों की समिति ने फैसला किया है कि सभी मंत्रालयों तथा विभागों को खरीद के लिए घरेलू विनिर्मित उत्पादों को चिह्नित करना चाहिए और इस बारे में पखवाड़े भर में अधिसूचित करें. बयान के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना है. इसके अनुसार, सभी सरकारी विभाग इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पहले से ही जारी टेंडर नमूने का पालन करें. विभाग से सरकारी विभागों व मंत्रालयों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीद पर निगरानी की ऑनलाइन प्रणाली स्थापित करने को कहा गया है. यह प्रणाली एक पखवाड़े में शुरू होने की उम्मीद है. इसमें घरेलू स्तर पर विनिर्मित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मूल्य के साथ जानकारी उपलब्ध होगी.
BREAKING NEWS
‘घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान को वरीयता दें मंत्रालय’
नयी दिल्ली. सरकार ने सभी मंत्रालयों व विभागों से कहा है कि वे सरकारी खरीद में घरेलू स्तर पर विनिर्मित इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को वरीयता दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत यह निर्देश जारी किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में शनिवार को कहा है कि सचिवों की समिति ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement