फोटो विमल देव देंगे हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सत्यारी पुल के समीप शुक्रवार को 3.30 बजे कोबरा बटालियन के जवान जगदानंद पाठक से हथियार के बल पर 80 हजार लूट लिये. घटना को अंजाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया है. जगदानंद पाठक ने जब घटना का विरोध किया. तब अपराधियों ने उसे चाकू मार दिया. जवान को इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार जगदानंद पाठक खूंटी जिला में कोबरा बटालियन में पदस्थापित है. वह बाइक से बैंक ऑफ इंडिया तुपुदाना शाखा से 80 हजार रुपये निकाल कर जा रहा था. जगदानंद पाठक ने बताया कि उसे कोबरा बटालियन कैंप के बकाया बिजली बिल का भुगतान करना था. इसलिए वह रुपये निकाल कर जा रहा था. पुलिस के अनुसार रुपये निकाल कर जब जगदानंद पाठक जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे ओवरटेक सत्यारी पुल के निकट रोक लिया. इसके बाद एक अपराधी ने पिस्टल निकला दिया, जबकि दूसरे अपराधी ने चाकू. जबकि तीसरा अपराधी बाइक स्टार्ट कर वहां खड़ा रहा. इसके बाद दोनों अपराधी जगदानंद पाठक से रुपये से भरा बैग मांगने लगे. जब जगदानंद से इसका विरोध किया. तब एक अपराधी से जगदानंद पर चाकू से हमला कर दिया. घायल होने के बावजूद जगदानंद रुपये से भरा बैग बचाने के संघर्ष करता रहा. अपराधियों ने वह उलझ पड़ा. लेकिन अंत में रुपये से भरा बैग लूट कर बिरसा चौक की ओर भागने में सफल रहे. पुलिस तीनों अपराधियों के बारे जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है.
BREAKING NEWS
कोबरा के जवान को चाकू मार कर 80 हजार लूटे
फोटो विमल देव देंगे हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सत्यारी पुल के समीप शुक्रवार को 3.30 बजे कोबरा बटालियन के जवान जगदानंद पाठक से हथियार के बल पर 80 हजार लूट लिये. घटना को अंजाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया है. जगदानंद पाठक ने जब घटना का विरोध किया. तब अपराधियों ने उसे चाकू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement