रांची: प्रदेश भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. प्रदेश कार्यालय समेत विभिन्न जिलों और प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नि:शक्त और गरीबों के बीच फल का वितरण किया गया. इसको लेकर प्रदेश कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक रघुवर दास, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद समेत कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि श्री वाजपेयी विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं. इन्होंने झारखंड में क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने के लिए अलग राज्य का गठन किया था. पिछले 14 वर्षो में स्थिर सरकार नहीं होने के कारण विकास नहीं हो पाया. अब बहुमत की सरकार में विकास की गति तेज होगी.
रवींद्र राय ने कहा कि पार्टी के लिए संयोग और सौभाग्य है कि पहले भाजपा को बहुमत मिली और फिर अटल जी का जन्मदिन मनाने का अवसर मिला. अटल जी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया था. ऐसे में जब तक झारखंड का अस्तित्व रहेगा, अटल जी प्रासंगिक रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिताये गये अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि उनके साथ दो दिनों तक चिंतन बैठक में हिस्सा लिया था. इससे मुङो राजनीतिक जीवन में बहुत कुछ सीखने समझने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए झारखंड में भाजपा की बहुमत की सरकार बनायी है. अब राज्य में बुलेट ट्रेन की रफ्तार की तरह विकास होगा.
इससे पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मो कमाल खां ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं का पाठ किया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अजय मारू ने किया. इस अवसर पर विधायक केदार हाजरा, अनंत ओझा, नीलकंठ सिंह मुंडा, विमला प्रधान, दीपक प्रकाश, सांवरमल अग्रवाल, संजय सेठ, संजय जायसवाल, राजेश कुमार शुक्ल समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.