रांची: झाविमो के केंद्रीय महासचिव सुनील साहू ने कहा कि भाजपा गंठबंधन कुल 29 सीटिंग विधायकों के सहारे चुनाव लड़ रही थी. अपने 18 में से 15, आजसू के पांच, झाविमो से गये पांच, कांग्रेस से गये दो और झामुमो से गये दो विधायकों के सहारे चुनाव लड़ कर भी भाजपा अपने बल पर बहुमत नहीं ला सकी.
वहीं झाविमो अपने सीटिंग चार विधायकों के सहारे चुनाव लड़ रही थी. पार्टी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की. भाजपा विरोधी मतों के भारी बिखराव के बाद भी भाजपा का अपने बल पर बहुमत नहीं लाना यह प्रमाणित करता है कि राज्य में कोई मोदी लहर नहीं थी. वहीं जबकि झाविमो ने विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़ कर भी राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके लिए राज्य की आम जनता बधाई के पात्र हैं.
झाविमो विधायक दल की बैठक 29 को
झाविमो विधायक दल की बैठक 29 दिसंबर को बुलायी गयी है. बैठक डीबडीह स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी. पार्टी के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने बताया कि इसमें विधायक दल के नेता का चयन किया जायेगा.