रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को बरहेट गये. वह बरहेट से विधायक चुने गये हैं. उन्होंने वहां जाकर प्रमाण पत्र लिया.
इसके बाद कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए अपना आभार जताया. श्री सोरेन ने सिदो-कान्हू की जन्मभूमि स्थल पर जाकर माल्यार्पण किया. श्री सोरेन दिनभर बरहेट में ही रहे. इसके बाद शाम छह बजे वह हेलीकॉप्टर से रांची वापस लौट आये.
उन्होंने आवास में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की. 26 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होनी है. इसकी तैयारियों को लेकर उन्होंने चर्चा की.