7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन के पास की दो सड़कें 10.30 बजे तक वनवे

रांचीः शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात नियंत्रण का निर्णय लिया गया है. शनिवार सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक शपथ ग्रहण समारोह के लिए दो मार्गो पर वन वे होगा. रणधीर वर्मा चौक से राजभवन तक और रेडियम चौक से किशोरी यादव रोड को वन वे किया गया है. उपायुक्त विनय कुमार चौबे, […]

रांचीः शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात नियंत्रण का निर्णय लिया गया है. शनिवार सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक शपथ ग्रहण समारोह के लिए दो मार्गो पर वन वे होगा. रणधीर वर्मा चौक से राजभवन तक और रेडियम चौक से किशोरी यादव रोड को वन वे किया गया है.

उपायुक्त
विनय कुमार चौबे, एसएसपी साकेत कुमार सिंह, ट्रैफिक सह सिटी एसपी राजीव रंजन सिंह ने शपथ ग्रहण के लिए सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया. शपथ ग्रहण समारोह के लिए फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गयी है.


ट्रैफिक
का रिहर्सल हुआ : शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को ट्रैफिक रिहर्सल किया गया. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी आरएन सिंह , पुराने ट्रैफिक वर्तमान गोंदा थानेदार केके झा ने ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया. राजभवन मुख्य गेट की ओर वीवीआइपी और वीआइपी को छोड़ किसी अन्य वाहन के जाने पर पाबंदी होगी.


मार्ग
नियंत्रण : रणधीर वर्मा चौक से मछली घर होकर राजभवन जाने पर पाबंदी होगी. रेडियम चौक से एसबीआइ होते हुए किशोरी यादव चौक जाने पर पाबंदी होगी. कचहरी से रातू रोड की ओर जाने वाले वाहन एसएसपी आवास होते हुए रणधीर वर्मा चौक से दाहिने मुड़ कर हॉट लिप्स चौक होकर न्यू मार्केट की ओर जा सकेंगे. रातू रोड से कचहरी आने वाले वाहनों पर पाबंदी नहीं है.

राजभवन में अंदर जाने वालों के लिए अलगअलग व्यवस्था की गयी है. वाहन के पास वाले व्यक्ति गेट नंबर चार यानी कांके रोड, जज कॉलानी के सामने वाले गेट से अंदर जायेंगे. जिन व्यक्तियों के पास राजभवन के अंदर जाने का पास है, लेकिन वाहन पास नहीं है, वे नागा बाबा खटाल के सामने वाले गेट(गेट नंबर तीन) से राजभवन के अंदर जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें