19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुनाह से दूर रहें : मुफ्ती कासमी

रांचीः रमजान माह के पहले जुमे की नमाज अदा करने के लिए शुक्रवार को राजधानी की विभिन्न मसजिदों में भारी भीड़ थी. नमाज के तय समय से पूर्व ही रोजेदार मसजिदों में जमा हो गये थे. राईन मसजिद में तकरीर करते हुए मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा कि रमजान महीने में गुनाह से परे रहना […]

रांचीः रमजान माह के पहले जुमे की नमाज अदा करने के लिए शुक्रवार को राजधानी की विभिन्न मसजिदों में भारी भीड़ थी. नमाज के तय समय से पूर्व ही रोजेदार मसजिदों में जमा हो गये थे. राईन मसजिद में तकरीर करते हुए मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा कि रमजान महीने में गुनाह से परे रहना चाहिए.

झूठ
बोलने, निंदा हकमारी से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक माह ही यह धर्म निभाना काफी नहीं. उम्र भर यह कोशिश जारी रखनी चाहिए. उन्होंने जिंदगी के कई अन्य पहुलओं रोजा की महत्ता पर भी प्रकाश डाला. यहां दिन के 1.35 बजे तक तकरीर हुई और 1.45 बजे जमात हुई.

एकरा मसजिद में खतीब मौलाना ओबेदुल्लाह कासमी ने नमाज अता की. यहां काफी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए आये थे. मसजिद के अलावा मुख्य सड़क तक रोजेदारों की भीड़ थी. इसके कारण मुख्य सड़क से लेकर सेंट्रल स्ट्रीट तक परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई. अन्य मसजिदों में भी रोजेदारों की भीड़ थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें