रांचीः रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और रांची नगर निगम के अधिकारियों की बातों पर मत जाइये. निगम से वाटर कनेक्शन लेना अब भी काफी कठिन कार्य है. जबकि, अखबारों और बैठकों में अधिकारी बड़े–बड़े वादे करते हैं.
कैंप या फिर निगम कार्यालय में आवेदन देकर निश्चिंत मत हो जाइये कि आराम से कुछ ही दिनों में वाटर कनेक्शन मिल जायेगा. पिछले दिनों डिप्टी मेयर ने जिन्हें फॉर्म देकर तुरंत कनेक्शन देने का वादा किया था, उनका आवेदन भी पेंडिंग हैं. उन्हें अब तक कनेक्शन नहीं दिया गया है. स्थिति यह है कि पहचान पत्र पर वाटर कनेक्शन लेने के लिए लोगों को अपने जूते घिसने पड़ रहे हैं.