इटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर में रविवार को पर्यटकों व श्रद्धालुओं की भीड़ रही. सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की कतार लगनी शुरू हुई. बिहार व झारखंड के कई क्षेत्रों के श्रद्धालु पूजा करने यहां पहुंचे. पूजा-अर्चना कर मंदिर परिसर के मनोरम स्थलों को देखा. देर शाम तक लोगों का आना-जाना लगा रहा. यात्रा किराया कम करने की मांग इटखोरी. डीजल के दाम में कमी के बाद भी यात्री भाड़ा यथावत है. वाहन मालिकों के अडि़यल रवैये से नागरिकों में नाराजगी है. यात्री भाड़ा में कोई कमी नहीं की गयी है. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने भाड़ा कम नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी भाड़ा कम करने की मांग की है. ज्ञात हो कि पिछले छह माह में 12 रुपये प्रति लीटर डीजल के दाम कम हुए हैं. परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता बढ़ी इटखोरी. मतगणना का समय नजदीक आते ही चौक-चौराहों पर एक बार फिर से चुनावी यादें ताजा हो गयी हैं. चौक-चौराहों पर हार जीत की चर्चा शुरू हो गयी है. परिणाम जानने को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की उत्सुकता बढ़ गयी है. लोग मतगणना कर इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. एक बार फिर से हार जीता का समीकरण जोड़ने में लगे हैं. लोग प्रखंड स्तर पर वोटों की बढ़त का जोड़ घटाव कर रहे हैं. फिलहाल 23 दिसंबर को ही सब कुछ स्पष्ट होगा. एग्जिट पोल के परिणाम से भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित इटखोरी. एग्जिट पोल के संभावित परिणाम से भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कार्यकर्ताओं का चेहरा खिला हुआ है. कार्यकर्ता इस बार राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
मां भद्रकाली मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
इटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर में रविवार को पर्यटकों व श्रद्धालुओं की भीड़ रही. सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की कतार लगनी शुरू हुई. बिहार व झारखंड के कई क्षेत्रों के श्रद्धालु पूजा करने यहां पहुंचे. पूजा-अर्चना कर मंदिर परिसर के मनोरम स्थलों को देखा. देर शाम तक लोगों का आना-जाना लगा रहा. यात्रा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement