रांची: बढ़ते तापमान को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आदेश दिया गया है.
उपायुक्त विनय कुमार चौबे के अनुसार, चार मई से सभी स्कूल सुबह 6.30 बजे से दिन के 11 बजे तक ही खुले रहेंगे.
सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश का पालन करने को कहा गया है. हालांकि शनिवार व रविवार को कई स्कूलों में छुट्टी है. इन स्कूलों में सोमवार से समय बदले जाने की संभावना है.