रांची: रांची में शहर सरकार की फौज दो मई को पूरी हो गयी. गुरुवार को पंडरा में दो घंटे की मतगणना के बाद रांची नगर निगम के बचे छह वार्डो के रिजल्ट जारी कर दिये गये. पार्षदों को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया. इसके साथ ही अब शहर के सभी 55 वार्डो के पार्षद चुन लिये गये हैं. 13 मई को डिप्टी मेयर का चुनाव कराया जायेगा.
उसी दिन विजयी पार्षदों को शपथ दिलायी जायेगी. रांची डीसी विनय कुमार चौबे के प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग ने हरी झंडी दे दी है. इधर, रांची नगर निगम के मेयर चुनाव में समय लगने की संभावना है. हाइकोर्ट में मेयर चुनाव रद्द करने के फैसले को चुनौती दी गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट का आदेश आने तक आयोग मेयर चुनाव कराने के लिए प्रस्ताव बनाने के मूड में नहीं है.
दो घंटे में मतगणना पूरी : पंडरा में सुबह नौ बजे मेयर चुनाव में इस्तेमाल की गयी इवीएम का स्ट्रांग रूम खोला गया. वहां से छह वार्डो में पार्षद चुनाव के इवीएम निकाले गये. लगभग 10 बजे एक ही कमरे में सभी छह वाडरें के बचे मतों की गणना शुरू की गयी. आठ इवीएम में डाले गये वोट की गणना की गयी. जैसे-जैसे परिणाम आते गये, प्रत्याशियों के जीत की घोषणा की जाती रही.