रांची: झामुमो मई में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर देगा. छह व सात मई को झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा. गौरतलब है कि प्रत्याशी चयन के लिए पिछले दिनों झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने तीन सदस्यीय कमेटी बनायी. कमेटी के अध्यक्ष चंपई सोरेन हैं.
कमेटी में मथुरा महतो व हाजी हुसैन अंसारी भी हैं. इस कमेटी की एक बैठक हो गयी है, जिसमें जिला अध्यक्षों व प्रखंड अध्यक्षों से नाम मांगे गये हैं. चार मई को पुन: कमेटी की बैठक रांची में होगी. जितने भी नाम आये हैं, उनमें से हर लोकसभा के लिए तीन-तीन नामों का चयन कमेटी करेगी. इन नामों को केंद्रीय समिति की बैठक में रखा जायेगा. उसके बाद केंद्रीय समिति हर लोकसभा सीट के लिए एक प्रत्याशी पर निर्णय लेगी.
बताया गया कि शिबू सोरेन इस बार सभी 14 लोकसभा सीट प्रत्याशी उतारना चाहते हैं. यही वजह है कि वह समाजवादी पार्टी की तर्ज पर पहले ही प्रत्याशी की घोषणा कर देना चाहते हैं. प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि शिबू सोरेन की इच्छा है कि चुनाव के पहले ही तैयारी पूरी हो जाये, ताकि चुनाव के दौरान संशय न रहे. प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों की राय ली जा रही है. कार्यकर्ताओं को चुनाव तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है.