मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज से सटे चामा, चमरंगा व दुल्ली गांव में हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने चमरंगा गांव निवासी बिरसा उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया. साथ ही खेतों में लगी गेहूं व आलू की फसल को नष्ट कर दिया. हाथियों ने बिरसा उरांव की दो बकरियों को मार डाला. हाथियों ने एक अन्य घर को भी ध्वस्त कर दिया, जिसमें बुधन मुंडा, सोहन मुंडा व मोहन मुंडा (तीनों भाई) रहते थे. घर ध्वस्त हो जाने से सभी सड़क पर आ गये हैं. हाथियों ने घर में रखे अनाज, बरतन आदि को भी नष्ट कर दिया. चमरंगा के ही अंबाटांड़ गांव निवासी लहसन गंझू व केवल गंझू के घर को तोड़ कर हाथी उसमें रखा अनाज खा गये. किशुन लोहरा का घर भी हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. सुकरा उरांव के खेत में लगी आलू,गेहूं व अदरख की फसल को हाथियों ने नष्ट कर दिया. दुल्ली के लुकइया टोला निवासी मरियम कुजूर का घर, धान व गेहूं की फसल को भी हाथियों ने बरबाद कर दिया. इधर, अब तक वन विभाग के किसी भी अधिकारी ने प्रभावित गांवों का दौरा नहीं किया है.
हाथियों ने घरों को तोड़ा, फसलें नष्ट की…ओके
मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज से सटे चामा, चमरंगा व दुल्ली गांव में हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने चमरंगा गांव निवासी बिरसा उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया. साथ ही खेतों में लगी गेहूं व आलू की फसल को नष्ट कर दिया. हाथियों ने बिरसा उरांव की दो बकरियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement