बाल विवाह पर ग्राम स्वराज्य संस्थान की कार्यशालाजागरूकता फैला कर बाल विवाह पर लगाया जा सकता है अंकुश रांची. ग्राम स्वराज्य संस्थान के तत्वावधान में बाल विवाह पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में यूनिसेफ की प्रीति श्रीवास्तव उपस्थित थीं. प्रीति श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि बाल विवाह के मुद्दे को बाल अधिकार के आलोक में देखना चाहिए. उन्हांेने कहा कि बच्चों तक उनके अधिकार पहंुचे और उनके विकास की बात हो. जागरूकता फैला कर बाल विवाह पर अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयंसेवी युवा मित्रों को प्रशिक्षण देने हेतु बननेवाली मॉडयूल पर चर्चा की. इस दो दिवसीय कार्यशाला में राज्य के छह जिलों के 10 स्वयंसेवी संस्थाओं के सचिव एवं 40 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इन संस्थाओं में एलजीएसएस, एमएमकेके, स्पार, लीड्स, युवा, वैदिक सोसाइटी सहित अन्य संस्थाएं शामिल थीं. प्रशिक्षण मॉड्यूल बनाने की चर्चा में सीपी यादव, सच्चिदानंद, मानस दास, चंद्रशेखर, विनोद होरो सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में शकील अंसारी ने बात रखी. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सलाहकार श्री रजत मित्रा ने किया.
बच्चों तक पहंुचे उनके अधिकार : प्रीति
बाल विवाह पर ग्राम स्वराज्य संस्थान की कार्यशालाजागरूकता फैला कर बाल विवाह पर लगाया जा सकता है अंकुश रांची. ग्राम स्वराज्य संस्थान के तत्वावधान में बाल विवाह पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में यूनिसेफ की प्रीति श्रीवास्तव उपस्थित थीं. प्रीति श्रीवास्तव ने इस अवसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement