7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड, जिला और राज्य मुख्यालय होंगे ऑनलाइन

रांची: राज्य का ग्रामीण विकास विभाग हाइटेक होगा. इसकी योजना तैयार कर ली गयी है. योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला व राज्य मुख्यालय ऑनलाइन होगा. सारे कागजात ऑनलाइन रहेंगे. यानी कोई भी कहीं भी बैठ कर सारी रिपोर्ट देख सकेगा. प्रखंड/जिले को कितनी राशि मिली, कितनी खर्च की गयी और अभी कितनी […]

रांची: राज्य का ग्रामीण विकास विभाग हाइटेक होगा. इसकी योजना तैयार कर ली गयी है. योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला व राज्य मुख्यालय ऑनलाइन होगा. सारे कागजात ऑनलाइन रहेंगे. यानी कोई भी कहीं भी बैठ कर सारी रिपोर्ट देख सकेगा. प्रखंड/जिले को कितनी राशि मिली, कितनी खर्च की गयी और अभी कितनी राशि बची है, इसका पूरा ब्योरा ऑनलाइन रहेगा.

विभाग को किसी भी मद की राशि के बारे में जानकारी लेनी होगी, तो ऑनलाइन देखा जा सकेगा. इसके लिए संबंधित जिला/प्रखंड से संपर्क कर रिपोर्ट मंगाने की जरूरत नहीं होगी. सारी रिपोर्ट बैठे-बैठे कंप्यूटर पर ही देखी जा सकेगी. प्रधान सचिव एनएन सिन्हा के निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है.

हर विभाग में कंप्यूटर उपलब्ध कराये जायेंगे

विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को कंप्यूटर उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्हें जरूरत के मुताबिक कंप्यूटर दिया जायेगा, ताकि संचिकाओं का निबटारा कंप्यूटर के माध्यम से हो सके. सारा काम कंप्यूटरीकृत हो.

संचिकाएं कंप्यूटरीकृत होंगी

मुख्यालय में जितनी भी संचिकाएं हैं, सबको कंप्यूटरीकृत किया जायेगा. सारी संचिकाएं डिजिटल फॉर्म में रहेंगी. संचिकाओं की स्थिति कंप्यूटर पर ही देखी जा सकेगी, क्योंकि विभाग के सारे कंप्यूटर इंटर-कनेक्टेड रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें