रांची : विभिन्न चारा घोटालों में दोषी करार दिए गए छह सरकारी अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. गुरुवार को एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी.
झारखंड के राज्यपाल की सलाहकारी परिषद की 27 जून को हुई बैठक में अधिकारियों को बर्खास्त करने का फैसला किया गया था. ये अधिकारी 1996 में विभिन्न पशुपालन विभागों में तैनात थे जब 950 करोड़ रुपये का चारा घोटाला सामने आया था.
बर्खास्त किए गए अधिकारियों में डा संदीप कुमार, डा दीपक कुमार, डा वेंकटेश्वर नाथ पांडे, डा शैलेन्द्र भारती, डा कृष्ण कुमार तथा डा रामेश्वर पांडे शामिल हैं.