रांची: पुलिस मुख्यालय सरायकेला के एसपी दुर्गा उरांव के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लेगा. चुनाव आयोग से मुख्यालय को इसकी अनुमति मिल गयी है. कार्रवाई के संबंध में मुख्यालय ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी. इस संबंध में आयोग का कहना है कि सरायकेला में चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, इसलिए थानेदारों के गलत तरीके से किये गये तबादले और एसपी के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में पुलिस मुख्यालय अपने स्तर से निर्णय ले.
यह पत्र मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने चुनाव से पहले एसपी के स्तर से थानेदारों के किये गये तबादले को रद्द करने का आदेश जारी किया है. एसपी के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाये, इस पर अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक राजनगर थाना के प्रभारी का तबादला दूसरे जिले में हो गया था. एक थानेदार का पद खाली होने पर सरायकेला के एसपी ने आमदा ओपी के प्रभारी संजय सिंह को राजनगर थाना, पुलिस लाइन में पदस्थापित एसआइ अंजनी कुमार को आमदा ओपी का प्रभारी, चांडिल अंचल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को आदित्यपुर थाना प्रभारी और आदित्यपुर थाना प्रभारी अजय कुमार को चांडिल अंचल इंस्पेक्टर बनाने का आदेश जारी किया. एसपी ने थानेदारों का तबादला करने से पहले डीआइजी से अनुमति नहीं ली. डीआइजी ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट की. डीआइजी की रिपोर्ट पर पुलिस मुख्यालय ने थानेदारों का तबादला रद्द करने और एसपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी.
पहले के आदेश का भी पालन नहीं किया
कोल्हान के डीआइजी मो नेहाल ने चार जुलाई को चांडिल के पूर्व इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह का तबादला आदेश रद्द करने का आदेश सरायकेला के तत्कालीन एसपी को दिया था. तत्कालीन एसपी और वर्तमान एसपी ने अब तक डीआइजी के आदेश का अनुपालन नहीं किया है.