27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धांजलि देने आये नलिन को अरेस्ट क्यों नहीं किया

।।पूर्व कृषि मंत्री नलिन सोरेन के बारे में अदालत ने लिया संज्ञान।। रांची: झारखंड उच्च न्यायालय ने आज स्वत: संज्ञान लेते हुए 26 करोड़ रुपये के बीज घोटाले में वांछित पूर्व कृषि मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नलिन सोरेन को तलाश रही राज्य पुलिस और प्रशासन को नोटिस जारी कर पूछा है कि […]

।।पूर्व कृषि मंत्री नलिन सोरेन के बारे में अदालत ने लिया संज्ञान।।
रांची: झारखंड उच्च न्यायालय ने आज स्वत: संज्ञान लेते हुए 26 करोड़ रुपये के बीज घोटाले में वांछित पूर्व कृषि मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नलिन सोरेन को तलाश रही राज्य पुलिस और प्रशासन को नोटिस जारी कर पूछा है कि जब वह शहीद हुए पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार को श्रद्धांजलि अर्पित करने सभी अधिकारियों के समक्ष कल यहां जैप मैदान में उपस्थित थे, तो आखिर उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया?

मुख्य न्यायाधीश प्रकाशचंद्र टांटिया और जया राय की खंडपीठ ने आज अखबारों में इस संबन्ध में प्रकाशित खबर और फरार चल रहे नलिन सोरेन की श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए प्रकाशित तस्वीर देख कर इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया और राज्य के गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिर सार्वजनिक कार्यक्रम में सभी अधिकारियों के समक्ष दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे और पुलिस रिकार्ड में फरार चल रहे पूर्व मंत्री को बुधवार को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.

न्यायालय ने राज्य के दोनों अधिकारियों से 16 जुलाई तक इस संबन्ध में हलफनामा दाखिल कर इसका जवाब देने के निर्देश दिये हैं. पूर्व कृषि मंत्री पर अपने कार्यकाल के दौरान 26 करोड़ रुपये के बीज घोटाले में शामिल होने के आरोप हैं. इस मामले की जांच में हो रही देरी के संबन्ध में पूर्व में अदालत को बताया गया था कि पूर्व मंत्री नलिन सोरेन पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हैं और वह फरार चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें