रांची: बरियातू थाना परिसर में सोमवार को दिन के करीब 3.15 बजे पुलिस के सामने अजय कुमार नामक युवक ने लवकुश और उसके दो भाई गुड्ड व सोनू पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे थाने के एएसआइ लाल मोहन सिंह पर भी उसने चाकू से हमला किया, जिससे वह घायल हो गये. घटना के बाद अजय को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. रंगदारी और मारपीट के मामले में लवकुश को पकड़ कर थाना लाया गया था. इधर, घटना के बाद थाना परिसर में ही अफरा-तफरी मच गयी. बाद में सभी घायलों को रिम्स में भरती कराया गया. इधर, पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
गेट को लेकर शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार बरियातू के सरहुल नगर में एक जमीन पर गेट लगाने को लेकर बुधवार को दिन के करीब 11 बजे विवाद हुआ. गेट लगाने का ठेका लव कुश शर्मा ने लिया था. गेट के पास ही उमेश कुमार, मुरारी कुमार और बलदेव प्रसाद की जमीन है. वहां एक गली भी है. उमेश और मुरारी निजी बताते हुए गली को बंद कर रहे थे.
बलदेव प्रसाद के अलावा मुहल्ले के लोग भी गली का सार्वजनिक रूप से उपयोग करते हैं. बलदेव, अजय कुमार और मुहल्ले के लोगों ने गली के पास गेट लगाने का विरोध किया. इस पर लवकुश व उसके साथियों ने उनके साथ पहले मारपीट की. इस पर मुहल्ले के लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद सभी भाग गये.