पार्टी ने दी राहुल गांधी को सलाहनयी दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के राजनीति करने के अंदाज में कुछ बदलाव देखा जा रहा है. वह खुद को और अधिक सुलझे हुए नेता के तौर पर पेश कर रहे हैं. पिछले दिनों राहुल गांधी ने कांग्रेस के अलग-अलग पृष्ठभूमि के नेताओं से मुलाकात भी की. कई पार्टी नेताओं के साथ मिल कर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पहली बार संसद के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी दौरान हुई चर्चा में पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी को अलग-अलग सलाह भी दी हैं. कांग्रेस सांसदों ने राहुल को कहा है कि वह थोड़ा देसी दिखें और मीडिया के सामने स्माइल भी किया करें. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, नाम जाहिर न करने की शर्त पर कांग्रेस के एक सांसद का कहना है मैंने उन्हें सलाह दी है कि वह और देसी नजर आयें. बता दें कि राहुल गांधी को सहयोग कर रहे नेताओं के समूह में इन दिनों पवन कुमार बंसल, चिरंजीवी और संजय निरूपम शामिल हैं. कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा है कि जाति आदि की बारीकियों को समझे बिना भारतीय राजनीति में बने रहने बेहद मुश्किल है. साथ ही यह भी समझना जरूरी है कि जातियों का राजनीतिक परिदृश्य पर क्या प्रभाव पड़ता है.
थोड़ा देसी बनें और मीडिया के सामने स्माइल करें
पार्टी ने दी राहुल गांधी को सलाहनयी दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के राजनीति करने के अंदाज में कुछ बदलाव देखा जा रहा है. वह खुद को और अधिक सुलझे हुए नेता के तौर पर पेश कर रहे हैं. पिछले दिनों राहुल गांधी ने कांग्रेस के अलग-अलग पृष्ठभूमि के नेताओं से मुलाकात भी की. कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement