7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र के महापर्व में धर्मगुरुओं ने भी निभाया दायित्व

फोटो ट्रैक – कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो, बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, बिशप बीबी बास्के, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, जगलाल पाहन, संत अन्ना विद्यालय में वोट देने आयी सिस्टर्ससंत अलोइस स्कूल में इवीएम खराब हुईदोबारा मतदान करने आये कार्डिनलसंवाददाता रांची लोकतंत्र के महापर्व में आम लोगों की तरह धर्मगुरुओं ने भी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग […]

फोटो ट्रैक – कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो, बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, बिशप बीबी बास्के, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, जगलाल पाहन, संत अन्ना विद्यालय में वोट देने आयी सिस्टर्ससंत अलोइस स्कूल में इवीएम खराब हुईदोबारा मतदान करने आये कार्डिनलसंवाददाता रांची लोकतंत्र के महापर्व में आम लोगों की तरह धर्मगुरुओं ने भी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने संत अलोइस स्कूल में मतदान किया. सुबह 7.50 बजे जब वह बूथ संख्या 239 में वोट देने आये तो इवीएम खराब था, इसलिए उन्हें दुबारा आना पड़ा. वह 8.45 बजे आकर मतदान किये. उन्होंने कहा कि वह एक पुनीत कार्य निभाने के लिए आये थे. राष्ट्र के निर्माण के लिए मतदान आवश्यक है. राज्य में एक ऐसी सरकार बने, जो राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाये. ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने भी संत अलोइस स्कूल में मतदान किया. सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के ने संत मार्ग्रेट स्कूल में सुबह सात बजे मतदान किया. उनके साथ मसीही सेवा महिला संगति की सभानेत्री नूतन बास्के भी थीं. जीइएल चर्च के बिशप सीडी जोजो और एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बिशप पीडीएस तिर्की ने संत पॉल स्कूल के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.एदार-ए-शरीया झारखंड के नाजिम-ए आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने 70 किमी दूर स्थित अपने गांव बैतुलखुर्द (रामगढ़) जा कर मतदान किया. मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी ने करबला चौक स्थित इमारत-ए-शरीया केंद्र में अपना वोट डाला.उधर, हातमा मौजा के पाहन, जगलाल पाहन ने सुबह सात बजे हातमा मध्य विद्यालय मतदान केंद्र में वोट डाला. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कांटाटोली स्थित उर्दू स्कूल मतदान केंद्र में वोट डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें