11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनजीर है लातेहार की खूबसूरती

7 लेट-2- नेतरहाट का सनसेट प्वाइंट. 7 लेट-3- बेतला पार्क में विचरण करते हिरण.बेतला के जंगल में जानवरों का विचरण देखना रोमांच पैदा करता है. प्रतिनिधि, लातेहारप्रकृति ने लातेहार जिला को कई नेमतों से नवाजा है. यहां के नयनाभिराम दृश्य लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करते हंै. नेतरहाट एवं बेतला जैसे पर्यटन स्थल की […]

7 लेट-2- नेतरहाट का सनसेट प्वाइंट. 7 लेट-3- बेतला पार्क में विचरण करते हिरण.बेतला के जंगल में जानवरों का विचरण देखना रोमांच पैदा करता है. प्रतिनिधि, लातेहारप्रकृति ने लातेहार जिला को कई नेमतों से नवाजा है. यहां के नयनाभिराम दृश्य लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करते हंै. नेतरहाट एवं बेतला जैसे पर्यटन स्थल की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है. यहां देश-विदेश से सैलानी तफरीह के लिए आते हैं. नेतरहाट की नैसर्गिक खूबसूरती के कारण ही इसे छोटानागपुर की रानी कहा जाता है. समुद्र तल से 3761 फीट की ऊंचाई पर बसे नेतरहाट में सालों भर मौसम खुशगवार रहता है. नेतरहाट का सूर्योदय एवं सूर्यास्त देखना अविस्मरणीय होता है. नेतरहाट का आवासीय विद्यालय भी राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है. यहां से शिक्षा प्राप्त किये कई विद्यार्थी देश के बड़े ओहदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं और दे रहे हैं. नेतरहाट का ही शैले हाउस काष्ठ कला का बेहतरीन नमूना है. बेतला राष्ट्रीय उद्यान में खुले में जंगली जानवरों को स्वतंत्र रूप से विचरण करते देखना किसी रोमांच से कम नहीं है. बेतला के पास ही स्थित पलामू किला राजा मेदिनीराय के गौरवशाली इतिहास का मूक गवाह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें