गुवाहाटी. असम पुलिस के विशेष शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पल्लब भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि दो अक्तूबर को हुए बर्दवान विस्फोट में मुख्य आरोपी शाहनूर आलम की संलिप्तता साबित हुई है. आरोपी ने खुद धमाके में अपनी भूमिका स्वीकार की है. आलम के जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से जुड़े होने की भी पुष्टि हुई है. जिसने पश्चिम बंगाल में अपना नेटवर्क स्थापित किया है. भट्टाचार्य ने आगे बताया कि ‘पूछताछ के दौरान पता चला कि आलम जेएमबी में शामिल होने के लिए प्रेरित हुआ. आलम ने बताया कि चूंकि जेएमबी बांग्लादेश सरकार के खिलाफ काम कर रहा है, इसलिए संगठन काफी दबाव में है. पश्चिम बंगाल में शरण लेने के प्रयास में है. वहां इसका नेटवर्क है.’ एडीजीपी ने कहा कि जेएमबी नेताओं ने प्रयास किया कि प्रभावशाली युवक संगठन में शामिल हों. शाहनूर को हथियारों के संचालन में सैन्य प्रशिक्षण नहीं दिया गया बल्कि वह प्रेरणास्पद प्रशिक्षण देने में वह विशेषज्ञ है. शाहनूर की ट्रेनिंग जेएमबी के लिए युवकों को प्रेरित करने की है. हमारी रणनीति शाहनूर की कट्टरता कम करने पर है.’
BREAKING NEWS
शाहनूर आलम ने बर्दवान विस्फोट में संलिप्तता स्वीकारी
गुवाहाटी. असम पुलिस के विशेष शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पल्लब भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि दो अक्तूबर को हुए बर्दवान विस्फोट में मुख्य आरोपी शाहनूर आलम की संलिप्तता साबित हुई है. आरोपी ने खुद धमाके में अपनी भूमिका स्वीकार की है. आलम के जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से जुड़े होने की भी पुष्टि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement