रामगढ़ ने अब तक योजनाओं का चयन नहीं किया
रांची : रांची, रामगढ़ व सिमडेगा को अब तक बैकवर्ड रिजन ग्रांट फंड (बीआरजीएफ) का पैसा नहीं मिला है, जबकि शेष 20 जिलों को राशि आवंटित हो गयी है. राशि नहीं मिलने की वजह से इन तीनों जिले में विकास के काम नहीं हो पा रहे हैं. बीआरजीएफ के तहत होनेवाले कार्य रुक गये हैं. वहीं पुरानी योजनाओं पर भी पैसा आवंटित नहीं हो पा रहा है.
रांची व सिमडेगा जिले ने योजनाओं का चयन कर प्रस्ताव तैयार कर लिया, साथ ही इसे केंद्र सरकार को भेज दिया है. अब इन जिलों के लिए राशि आवंटित हो जायेगी, लेकिन रामगढ़ ने अब तक योजनाओं का चयन नहीं किया है. न ही योजना को लेकर कोई बैठक ही की है. ऐसे में इस जिले को फिर राशि नहीं मिलेगी.
रागमढ़ नहीं करता खर्च : रामगढ़ जिले को वर्ष 2012-13 में जो राशि मिली थी, उसे आज तक खर्च नहीं किया जा सका. न ही इस जिले ने रिपोर्ट ही दी है. इस वजह से वित्तीय वर्ष 2013-14 में इसे एक पैसा भी केंद्र सरकार से नहीं मिला. स्थिति है कि यहां के लोगों को केंद्र की राशि का लाभ नहीं मिल रहा है.
पिछले साल नहीं मिला था पैसा
बीआरजीएफ के तहत पिछले साल रांची, सिमडेगा सहित कई जिलों को राशि नहीं मिली थी. ऐसे में इन जिलों को बड़ा नुकसान हुआ था. इस बार भी रांची व सिमडेगा ने योजना तैयार करने में काफी विलंब कर दी थी. इस वजह से दोनों जिलों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजा जा सका. इसलिए दोनों जिलों को राशि नहीं मिली है. अब जाकर इनका प्रस्ताव भेजा गया है, पर अभी तक राशि मिलने पर फैसला नहीं हुआ है.
केंद्र शत प्रतिशत देता है अनुदान
केंद्र सरकार बीआरजीएफ के तहत शत प्रतिशत अनुदान देती है. इस राशि में राज्य का हिस्सा बिल्कुल नहीं होता है. केंद्र के इस पैसे से राज्य के पिछड़े क्षेत्रों में विकास के कार्य कराये जाते हैं.