कश्मीर के उरी सेक्टर में फिदाइन हमले में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार का शव शनिवार रात रांची पहुंचा. परिवार के सदस्य भी साथ आये हैं. हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास समेत कई नेता और सैन्य अधिकारी उपस्थित थे. शव को सेना के वाहन से शहीद के बूटी मोड़ स्थित घर पर लाया गया. रविवार सुबह 10 बजे बूटी मोड़ से शवयात्रा निकाली जायेगी, जो बूटी मोड़, बरियातू, रातू रोड, हरमू रोड होते हुए हरमू घाट तक जायेगी. फेडरेशन ऑफ चेंबर के उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल और चैंबर के पूर्व अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता संजय सेठ ने लोगों से अपील की है कि वे अंतिम यात्रा के समय अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर शहीद को श्रद्धांजलि दें. बूटी मोड़ के व्यवसायियों ने शहीद के सम्मान में अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है.
BREAKING NEWS
शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार को श्रद्धांजलि दें
कश्मीर के उरी सेक्टर में फिदाइन हमले में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार का शव शनिवार रात रांची पहुंचा. परिवार के सदस्य भी साथ आये हैं. हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास समेत कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement