विज्ञान प्रदर्शनी में लाला लाजपत राय ने दिखायी दूरदृष्टि अमित दास लाइफ रिपोर्टर @ रांचीलाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंुदाग में शनिवार को लगी आर्ट, क्राफ्ट और साइंस प्रदर्शनी में बच्चों में भविष्य के वैज्ञानिक की झलक दिखी. बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों के आधार पर बनाये मॉडल पेश किये और तारीफ बटोरी. मुख्य अतिथि डीएसइ जयंत कुमार मिश्रा ने मॉडलों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बच्चों ने इन मॉडलों से सिद्ध कर दिया कि उनमें रचनात्मक प्रतिभा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण है. बच्चों द्वारा पेश मॉडल में एक मॉडल मोबाइल टावर से हो रहे रेडिएशन से संबंधित था. इसमें बताया गया कि किस तरह मोबाइल टावर से निकलने वाला रेडिएशन मनुष्य व अन्य प्राणियों के लिए घातक हो रहा है. दूसरा मॉडल क्वाडकॉप्टर था, जो ड्रोन की तरह काम करता है. प्रतिभाशाली बच्चों ने फायर अलार्म और फैक्टरी से निकलने वाले धुएं की वजह से होने वाले वायु प्रदूषण को भी मॉडल के जरिये पेश किया. आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मंगल ग्रह में जीवन की संभावना से संबंधित मॉडल बनाये. उन्होंने कहा कि फिलहाल मंगल ग्रह पर जीवन संभव नहीं है पर भविष्य में ऐसा हो सकता है. मंुबई में हुए आतंकी हमले को भी दर्शाया. मॉडर्न हाउस के मॉडल में सोलर पैनल और बायो गैस के जरिये ऊर्जा संबंधी जरूरतों को घर के अंदर ही बनाने और उपयोग करने की व्यवस्था थी. रेल में लगे सेंसर के जरिये रेल दुर्घटना को रोकने से संबंधित मॉडल भी प्रशंसनीय था. मौके पर प्राचार्य पीके ठाकुर आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना
विज्ञान प्रदर्शनी में लाला लाजपत राय ने दिखायी दूरदृष्टि अमित दास लाइफ रिपोर्टर @ रांचीलाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंुदाग में शनिवार को लगी आर्ट, क्राफ्ट और साइंस प्रदर्शनी में बच्चों में भविष्य के वैज्ञानिक की झलक दिखी. बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों के आधार पर बनाये मॉडल पेश किये और तारीफ बटोरी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement