कांके: सेंट्रल अंजुमन कमेटी कांके प्रखंड की ओर से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. कमेटी के सदस्यों ने अभियान के तहत मोहर्रम मैदान से रैली निकाली.
रैली कांके चौक, न्यू मार्केट, कांके बाजार टांड़ व चूड़ीटोला तक गयी. इस क्रम में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. उन्हें मौलिक अधिकार का महत्व समझाया. कहा : आपका एक-एक वोट कीमती है. अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिम्मेवारी नागरिक होने का कर्तव्य निभायें. चुनाव के दिन संबंधित बूथों पर अवश्य जायें. दूसरों को भी मतदाता को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.
रैली में मो अफजल, हाजी इस्लाम, मंजूर हसन, जमील अख्तर, मो आबिद, नेसार खान, नूर असलम, साजिद अंसारी, शफीक अंसारी व बादल सिंह मुंडा सहित अन्य शामिल थे.